संभाग आयुक्त से मिलकर बताएंगे समस्याएं
ग्वालियर। मामा माणिकचंद बाजपेयी पत्रकार कॉलोनी मेें बिजली, पानी और सड़क सहित अन्य समस्याओं को लेकर संघर्ष समिति की बैठक प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 27 अप्रैल को संभाग आयुक्त से मिलकर उन्हें यहां की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। यदि सात दिन में समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास नहीं किए गए तो समिति के सदस्य भोपाल जाकर मुख्यमंत्री से भेंट करेंगे।
बैठक में पत्रकार कॉलोनी में विकास कार्य शुरू हो इसके लिए कॉलोनी को नगर निगम को हस्तांतरित करने, कलेक्ट्रेट एवं तेंदुलकर मार्ग को जोड़ने वाली लिंक रोड जिसका थोड़ा सा हिस्सा छोड़ दिया गया है, उसका शीघ्र निर्माण करने, लिंक रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने, पत्रकार कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट लगाने, सिरोल पहाड़ी पर बनाई गई पानी की टंकी से पत्रकार कॉलोनी में पानी की आपूर्ति करने, कॉलोनी में सडकों का निर्माण करने के लिए संभाग आयुक्त को एक ज्ञापन देने पर सभी ने सहमति जताई। कॉलोनी में निर्माण कार्य प्रारंभ होने से यहां स्ट्रीट लाइट एवं सडक नहीं होने से काफी समस्याएं आ रही है। बैठक मेें वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रवेश पांडे, राजेन्द्र तलेगांवकर, हरीश चन्द्रा, रवि उपाध्याय, विक्रम प्रजापति राजेश जायसवाल आदि उपस्थित थे।
