ग्वालियर। विश्व पुस्तक दिवस पर देश के सबसे कम उम्र के कथा लेखक ने बच्चों को पढ़ने और लिखने की आदत डालने को कहा है।
कर्णव ने कहा कि कलम की ताकत सबसे बड़ी ताकत होती हैयह ताकत लगातार पठन से ही मिलती है। कर्णव ने कोरोनार वायरस के बारे में जागरूकता पैेदा करने के लिए कोरोना वायरस पर एक ई-कॉमिक्स लिखी है। उन्होंनं कहा कि शब्द शक्ति चमत्कार पैदा करती है।
