आईपीएल | IPL 2025 न्यूज़
'IPL में तबाही मचा दूंगा...', कश्मीरी खिलाड़ी की वॉर्निंग, बाकी 9 टीमें हो जाएं अलर्ट
25 साल के तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी IPL में धूम मचाने को बेताब हैं. उनको मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 75 लाख में खरीदा था. उन्होंने तभी बाकी 9 टीमों के सख्त वॉर्निंग दे दी थी.
Published on: 24/03/2025 08:52 AM
17 आईपीएल सीजन में 4 टीमों ने जीते 15 टाइटल
IPL Champions List: 17 आईपीएल सीजन में 4 टीमों ने जीते 15 टाइटल... सिर्फ 7 टीमों को मिली खिताबी जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आईपीएल के 17वें सीजन का खिताब जीत लिया. कोलकाता की टीम दस साल बाद आईपीएल चैम्पियन बनी है. इससे पहले उसने 2014 के सीजन में खिताब जीता था.
Published on: 24/03/2025 08:52 AM
*कबड्डी के विकास के लिए संघ को हर संभव मदद : मथुरा*
*बालक वर्ग में बोकारो ने धनबाद को एवं बालिका वर्ग में चतरा ने देवघर को पराजित कर जीता खिताब*
बोकारो: कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड का दो दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ समापन
मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, धनबाद में कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से 12वीं झारखंड राज्य सब जूनियर (बालक एवं बालिका) कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखण्ड विधानसभा के मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सह विधायक, टुंडी मथुरा प्रसाद महतो एवं विशिष्ट अतिथि झारखंड स्टेट इंटर कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर एवं कबड्डी एसोसिएशन के मानद सचिव विपिन कुमार सिंह व आयोजन सचिव मदन कुमार राय उपस्थित थे। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में झारखंड के 22 जिले के 638 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतियोगिता के बालक वर्ग में फाइनल मुकाबले में 36 अंक के साथ बोकारो विजेता बना, वहीं उपविजेता धनबाद की टीम ने 35 अंक प्राप्त किया। वहीं कोडरमा एवं गढ़वा की टीम संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में 37 अंक के साथ चतरा की टीम विजेता व 31 अंक के साथ देवघर की टीम उपविजेता रही। वहीं एवं गढ़वा की टीम तृतीय स्थान पर रही।
इस दौरान पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि कबड्डी का खेल सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि खेल के माध्यम से जीवन की कई उपलब्धियों को प्राप्त कर अपने जिले, राज्य से लेकर देश का नाम रौशन कर सकते हैं। श्री महतो ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों के अंदर खेल भावना के विकास के साथ क्षेत्र की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है, ऐसे आयोजन को हर संभव मदद को तत्पर है l उन्होंने इसके लिए आयोजक को बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार सिंह ने कहा कि राज्य कबड्डी संघ ने इस आयोजन को सफलीभूत कर खेल एवं खिलाडियों को एक नई दिशा दी है l
इस दौरान कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने कहा कि झारखंड राज्य में खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से धनबाद में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आनेवाले समय में धनबाद में राष्ट्रीय कबड्डी के आयोजन भी किये जायेंगे।
इस अवसर पर राज्य संघ के मानद चेयरमैन बिपिन कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता के दौरान जिला प्रशासन, धनबाद सहित जिला खेल पदाधिकारी एवं खेल कार्यालय के सभी कार्मियों की भागीदारी सराहनीय रही l
मौके पर एसोसिएशन के सचिव मुकेश कुमार सिंह, तेजनारायण, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, मदन महतो, बीसीसीएल के खेल प्रबंधक राजीव रंजन त्रिवेदी,आलोक कुमार, प्रद्युम्न पांडेय, हैदर हुसैन, विक्की कुमार, सुविज्ञा, प्रकाशित मिंज, रेशम तारा, आशा कुमारी, प्रेम कुमार सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे।
Published on: 24/03/2025 08:52 AM
तीरंदाजों का चयन ट्रायल सम्पन्न
रांची, लोहरदगा, धनबाद, रामगढ़ व बोकारो से 31 बालक व 25 बालिका सहित कुल - 56 खिलाड़ियों ने भाग लिया
तीरंदाजी खिलाड़ियों का चयन ट्रायल चन्दनकियारी स्टेडियम बोकारो में किया गया, जहां खिलाड़ियों को झारखंड सरकार खेल विभाग की ओर से संचालित किया जाएगा। आवासीय तीरंदाजी बालक बालिका प्रशिक्षण केंद्र चंदनकियारी में नए प्रशिक्षु का चयन चयन ट्रायल बुधवार को शुरू किया गया, जिसमें 10 वर्ष से लेकर 14 वर्ष आयु के बालक और बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें रांची, लोहरदगा, धनबाद, रामगढ़ व बोकारो से 31बालक व 25 बालिका सहित कुल - 56 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी खिलाड़ियों को बैटरी टेस्ट के माध्यम से किया गया, जिसमें 800 मीटर दौड,़ 30 मी फ्लाइंग रेस, खिलाड़ियों का ऊंचाई, वजन समेत सटल रन व बॉल थ्रो, स्किल टेस्ट के माध्यम से लिया गया। खिलाड़ियों का परिणाम आगामी 10 अप्रैल 2025 तक जारी किया जाएगा। जिसमें तीरंदाजी प्रशिक्षक मोहन कुमार साहू, हेमंत कुमार एथलेटिक्स कोच आशु भाटिया चौहान महतो आदि द्वारा खिलाड़ियों का बैट्री टेस्ट लिया गया।
ज्ञातव्य हो कि आने वाले समय में उक्त खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी किया जाएगा।
Published on: 26/03/2025 10:56 PM