info@thenewsjunction.in

बोकारो संगीत कला अकादमी में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बोकारो संगीत कला अकादमी में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार से 19 20 21 मार्च 2025 l इन छुट्टियों में बच्चों को कल के बारे में सीखने का अच्छा अवसर प्रदान करेगा यह कहना है वहां के कला शिक्षक सुदीप कुमार का l सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार ने बताया कि कला अकादमी हमेशा से कल के प्रति रुचि रखने वालों में शिक्षा देने में बोकारो में अग्रिम भूमिका निभाता रहा है l आगे उन्होंने बताया की 22 मार्च 2025 को स्वच्छता अभियान के तहत बोकारो संगीत कला अकादमी में जिसमें विभिन्न प्रकार के नाटक, नृत्य, गायन संगीत के कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है l

Published on: 24/03/2025 08:52 AM

Share on Facebook