खनन विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान
उपायुक्त बोकारो श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में दुग्धा थानांतर्गत बोकारो झरिया ओ.पी. के मौजा दुग्धा मोतियाटांड़ क्षेत्र पर छापामारी अभियान चलाया गया।
जिसमें उक्त स्थल पर अवैध रूप से रेट होल माइनिंग एवं खुली खदान कर कोयला खनिज के उत्खनन करने का साक्ष्य पाया गया।
उक्त अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध बोकारो झरिया ओ. पी. में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
उक्त अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार महतो, खान निरीक्षक सीताराम टुडू, एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।
इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह ने दी।
Published on: 28/03/2025 10:10 AM