07 से 15 जुलाई तक मनाया जाएगा पौधारोपण सप्ताह
बोकारो जिले में आगामी 07 से 15 जुलाई 2025 तक ‘पौधारोपण सप्ताह’ मनाया जाएगा। इस दौरान लगभग 18 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें वन विभाग: 11 लाख पौधे, जिला प्रशासन: 1.25 लाख पौधे एवं बीएसएल प्रबंधन: 6 लाख पौधे लगाएगा। उपायुक्त ने जनसामान्य को भी अपने आवासीय परिसरों में पौधे लगाने के लिए अपील किया। प्रशासन द्वारा उन्हें निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। उक्त बाते बोकारो उपयुक्त ने कही उपायुक्त ने कहा कि इसके सुचारू संचालन हेतु एक टास्क फोर्स कमेटी गठन की भी बात कहीं। ईको टूरिज्म और तेलमच्चों घाट सौंदर्यीकरण का करें पहल ,उपायुक्त ने पेटरवार क्षेत्र में ईको टूरिज्म और "वर्क फ्रॉम फॉरेस्ट" जैसी परियोजना को बढ़ावा देने हेतु वन विभाग को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। वहीं, जिले की प्रमुख दामोदर नदी की सहायक नदियों के किनारे स्थित वनभूमि को भी चिन्हित कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा। उन्होंने बैठक में दामोदर नदी तल स्थित तेलमच्चो घाट का सौंदर्यीकरण, शव दाह स्थल का विकास, पक्की सड़क निर्माण एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु मुखिया की अध्यक्षता में समिति गठन करने का निर्देश दिया। बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि जल स्रोतों की स्वच्छता, पर्यावरण की सुरक्षा और जन सहभागिता से विकास जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं, यह सुनिश्चित किया जाएगा।
Published on: 17/06/2025 06:53 PM