info@thenewsjunction.in

भारतीय अर्थव्यवस्था का रीढ है स्वदेशी : अमरेंद्र सिंह

बोकारो : स्वदेशी जागरण मंच 9 अगस्त 1942 अगस्त क्रांति के स्मृति पूरे देश में विदेशी बहिष्कार अभियान का शंखनाद किया जा रहा है। इसे लेकर पूरे देश में बड़ी-बड़ी सभाए, नुक्कड़ सभाएं, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है I जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बोकारो जिला के विभिन्न स्थानों पर जिसमें धर्मशाला मोड़,चेकपोस्ट चास, सेक्टर 12 मोड़ ,सिटी सेंटर, सेक्टर 4,एवं राम मंदिर के पास नुक्कड़ सभा किया गया I प्रान्त मेला प्रमुख दिलीप वर्मा ने कहा कि पूर्व में भी स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी स्वीकार विदेशी बहिष्कार का कार्यक्रम चलाकर देश के ढाई लाख से अधिक गांव में जाकर स्वदेशी विदेशी की सूची वितरण कर आम जनों को स्वदेशी के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया था। इस वर्ष स्वदेशी जागरण मंच ने निश्चय किया है की 5 करोड़ घरों में जाकर प्रत्येक परिवार को स्वदेशी विदेशी की सूची न केवल वितरित किया जाएगा बल्कि उन्हें शपथ भी दिलाया जाएगा कि आप अपने घरों में स्वदेशी सामान का ही प्रयोग करें। केवल इतना ही नहीं गांव शहर के व्यवसाय बंधुओ से भी निवेदन किया जाएगा कि आप अपने संस्थान में अधिक से अधिक स्वदेशी सामान का ही बिक्री करें व विदेशी सामान का परित्याग करें। इससे देश का अर्थव्यवस्था न केवल मजबूत होगा बल्कि दुनिया में भी अपना स्थान मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अपने देश में रोजगार की कमी नहीं होगी। उन्हीं पैसों से जो विदेशी कंपनियां हमारे देश से वसूल कर अपने यहां ले जाते हैं उसे रोक कर उद्योग धंधे खड़े करने में सरकार को भी मदद मिलेगा I वही अजय सिंह ने कहा कि पिछले दिनों की घटना ध्यान होगा जब ऑपरेशन सिंदूर के समय किस प्रकार चीन तुर्की ईरान और अब अमेरिका हमारे देश के खिलाफ षडयंत्र किया थाऋ यह किसी से छुपा नहीं है अमेरिका ने तो एक कदम आगे बढ़कर अमेरिकन राष्ट्रापति 50% टेरिफ घोषणा, चीन की आर्थिक कूटनीति और तुर्की के आंतकवाद को सहयोग निर्मित परिस्थिति में पूरे देश में जानता के बीच “विदेशी कंपनी भारत छोड़ो” अभियान और “स्वदेशी अपनाओ” के अंतर्गत स्वदेशी-विदेशी वस्तु की सूचि वितरण, चौक बाज़ार में सार्वजनिक जनजागरण कार्यक्रम, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक और अन्य संगठनों के साथ मिलकर किये जा रहे हैं। झारखंड के सभी जिले मुख्यालय एवं प्रखंड से लेकर गांव तक इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। बोकारो भी इससे अछूता नहीं है। आज स्वदेशी जागरण मंच बोकारो शहर के कई स्थानों पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से और स्वदेशी विदेशी सूची वितरित कर लोगों को जागरूक करने का एक प्रयास किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र सिंह ने कहा हमारी अर्थव्यवस्था का रीढ स्वदेशी हैं और हमारी पूंजी 40 करोड़ युवा है हमारा संकल्प हैं हर युवा को स्वरोजगार से जोड़ना । स्वदेशी जागरण मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वदेशी के आह्वान का स्वागत किया है। जिसमें मोदी जी ने कहा की स्वदेशी उत्पाद की खरीद बिक्री ही सच्ची राष्ट्रसेवा है। विभाग संयोजक विवेकानंद ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच 1991 में अपनी स्थापना कल से ही स्वदेशी अपनाने के लिए जनता में जागरूकता पैदा कर रहा है। मंच का दृढ़ विश्वास है कि हमारा राष्ट्र स्वदेशी स्वरोजगार और उद्यमिता के आधार पर ही आत्मनिर्भर होकर समृद्ध हो सकता है। श्री झा कहा कि अनितित्ता की वर्तमान परिस्थितियों में आज जहां वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं भुगतान प्रणाली और वैश्विक मुद्राओं को हथियार बनाया जा रहा है अमेरिकी संरक्षण वादी देश टैरिफ दीवार और गैर टैरिफ दीवार की बढ़ाओ का उपयोग कर वैश्विक निर्यात में अवरोध पैदा कर रहे हैं। इसके विरोध में स्वदेशी जागरण मंच जनता से विदेशी वस्तुओं का न्यूनतम उपयोग और स्वदेशी का आधिकारिक उपयोग करने का आह्वान के साथ चीन तुर्की ईरान अमेरिका की बनी वस्तुओं एवं सेवाओं का पूर्ण बहिष्कार का आह्वान किया है। जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा की हमारा एक ही लक्ष्य हैं हर_घर_स्वदेशी हर_युवा_उद्यमी ।कार्यक्रम में विवेकानन्द झा,नवीन सिन्हा, कुमार संजय, अशोक रंजन, ददन प्रसाद, अवधेश सिंह, मनीष श्रीवास्तव,सुजीत श्रीवास्तव ,सुजीत कुमार, जय शंकर प्रसाद इसके अलावा दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Published on: 10/08/2025 08:36 PM

Share on Facebook