ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर भर में भीषण गर्मी को देखते हुए पेय जल के अपव्यय को रोकने के लिए जन जागरूकता के साथ ही विशेष अभियान चलाकर अवैध नल कनेक्शन एवं वाहन धुलाई सेंटरों के कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जा रही है।
उपायुक्त ए पी एस भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देश पर निगम के अमले द्वारा पेय जल के अपव्यय को रोकने के लिए विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज मुरार एवं थाटीपुर क्षेत्र में विभिन्न वाहन धुलाई सेंटरों के नल कनेक्शन काटे गये । अभियान के तहत श्री प्रदीप मंडेलिया मेन रोड कुम्हरपुरा वार्ड 28, वीरेंद्र चौधरी मेन रोड कुम्हरपुरा वार्ड 28, अनिल सनाढय मेन रोड कुम्हरपुरा वार्ड 28 एवं लक्ष्मी ऑटो पार्टस रामकृष्ण आश्रम के पीछे वार्ड क्रमांक 30 में मेन रोड पर धुलाई सेंटर के कनेक्शन काटते हुए पुन: कनेक्शन ना जोड़ने की चेतावनी दी गई । कार्रवाई के दौरान उपयंत्री अजय शर्मा सहित अन्य पीएचई का अमला उपस्थित रहा। उपायुक्त श्री भदौरिया ने बताया कि शहर में इस प्रकार गर्मी के सीजन में निरंतर अभियान चलाकर जल का अपव्यय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।