पति, अपनी पत्नी व बच्चों को बेसहारा छोड़ दे, यह असंवेदनशीलता समाज में नहीं होना चाहिए : उपायुक्त*
*मां को बच्चे प्रताड़ित करें - पति, अपनी पत्नी व बच्चों को बेसहारा छोड़ दे, यह असंवेदनशीलता समाज में नहीं होना चाहिए : उपायुक्त*
======================
*बुजुर्गों की भूमि अवैध रूप से कब्जा करने वाले असामाजिक तत्वों पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाएगी, सीओ - थाना प्रभारी को दिया है निर्देश*
======================समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जोधाडीह मोड़ निवासी बुजुर्ग महिला श्रीमती गायत्री देवी ने अपने ही परिवार के सदस्यों द्वारा प्रताड़ना की पीड़ा साझा की। उन्होंने अपने मझले बेटे मनोज साव द्वारा आय दिन मार-पीट करने की बात कहीं। वहीं, एक दूसरे मामले में चास निवासी महिला जो ससुराल स्थित अपने मकान में रह रही है, उसका पति व परिवार के अन्य सदस्य उसे एवं उसके दो बच्चों को छोड़ चले गए हैं। पति दूसरी शादी करने जा रहा है। वहीं, *अब उसे घर खाली करने का पति एवं उसके परिवार के सदस्यों ने अल्टीमेटम दिया है। इस पर उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि मां को उसके ही बच्चे प्रताड़ित करें, या पति अपनी पत्नी व बच्चों को बेसहारा छोड़ दे। यह सामाजिक असंवेदनशीलता अच्छा नहीं है। ऐसे मामलों से यह साफ है कि *हमारा समाज धीरे-धीरे संवेदनहीन होता जा रहा है। यह चिंता का विषय है, समाज को संवेदनशीलता सीखनी होगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि बुजुर्गों का सम्मान, महिलाओं की सुरक्षा और वंचितों का संरक्षण केवल प्रशासन की नहीं, समाज की भी जिम्मेदारी है। जिस दिन हर व्यक्ति दूसरों के दुख को महसूस करने लगेगा, उस दिन ऐसे मामले घटेंगे। उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों, धार्मिक नेताओं और जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि वे समाज में संवेदनशीलता, करुणा और पारिवारिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार में सहयोग करें। सुनवाई के बाद उपायुक्त ने कहा कि बुजुर्गों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा प्रशासन की जिम्मेदारी है। इन मामलों में अपर नगर आयुक्त/थाना प्रभारी,जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी आदि को आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
*बुजुर्गों के जमीन पर अवैध कब्जा मामलों में जीरो टोलरेंस नीति अपनाएं*
जनता दरबार में एक बुजुर्ग ने अपनी निजी भूमि पर स्थानीय असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा कर लेने की शिकायत की। उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में जीरो टोलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी। बुजुर्गों/सेवानिवृत कर्मचारियों की संपत्ति की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है।
Published on: 04/07/2025 07:27 PM