तीरंदाजों का चयन ट्रायल सम्पन्न
रांची, लोहरदगा, धनबाद, रामगढ़ व बोकारो से 31 बालक व 25 बालिका सहित कुल - 56 खिलाड़ियों ने भाग लिया
तीरंदाजी खिलाड़ियों का चयन ट्रायल चन्दनकियारी स्टेडियम बोकारो में किया गया, जहां खिलाड़ियों को झारखंड सरकार खेल विभाग की ओर से संचालित किया जाएगा। आवासीय तीरंदाजी बालक बालिका प्रशिक्षण केंद्र चंदनकियारी में नए प्रशिक्षु का चयन चयन ट्रायल बुधवार को शुरू किया गया, जिसमें 10 वर्ष से लेकर 14 वर्ष आयु के बालक और बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें रांची, लोहरदगा, धनबाद, रामगढ़ व बोकारो से 31बालक व 25 बालिका सहित कुल - 56 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी खिलाड़ियों को बैटरी टेस्ट के माध्यम से किया गया, जिसमें 800 मीटर दौड,़ 30 मी फ्लाइंग रेस, खिलाड़ियों का ऊंचाई, वजन समेत सटल रन व बॉल थ्रो, स्किल टेस्ट के माध्यम से लिया गया। खिलाड़ियों का परिणाम आगामी 10 अप्रैल 2025 तक जारी किया जाएगा। जिसमें तीरंदाजी प्रशिक्षक मोहन कुमार साहू, हेमंत कुमार एथलेटिक्स कोच आशु भाटिया चौहान महतो आदि द्वारा खिलाड़ियों का बैट्री टेस्ट लिया गया।
ज्ञातव्य हो कि आने वाले समय में उक्त खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी किया जाएगा।
Published on: 26/03/2025 10:56 PM