श्री राम कथा का आयोजन के उपलक्ष में श्री राम पताका यात्रा
बोकारो में 27 मार्च से 4 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय कथावाचक राजन जी महाराज की ओर से 9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन होना है। श्री राम कथा का आयोजन के उपलक्ष में श्रद्धालुओं ने आज राम मंदिर सेक्टर 1 से मजदूर मैदान तक श्री राम पताका यात्रा निकाली। जसमे श्रद्धालुओं की भीड़ जय श्री राम का नारा लगाते राम मंदिर सेक्टर 1 से मजदूर मैदान तक यात्रा करते दिखे। यात्रा में पुरुष महिलाएं व बुजुर्ग भी शामिल। इस कार्यक्रम में तकरीबन 25 - 30 हजार श्रद्धालुओंके आने की आशा। ऐसे में इस विशाल आयोजन को देखते हुए खास 45000 स्क्वायर फीट का पंडाल तैयार किया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई 450 फीट और चौड़ाई 100 फीट है अनुमानित है
Published on: 26/03/2025 01:12 PM