info@thenewsjunction.in

होमगार्ड जवानों की समस्याओं को लेकर कमांडेंट से मिले कुमार अमित

किया जवानों को ड्यूटी देने में पारदर्शिता लाने की मांग

बोकारो के होमगार्ड जवानों की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित होमगार्ड की जिला कमांडेंट किरण कुमारी से मुलाक़ात उनके कार्यकाल में मुलाक़ात की। कुमार अमित ने ज़िला कमांडेंट से होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी देने में पारदर्शिता लाने की माँग की है। भाजपा नेता ने बोकारो के सभी महिला जवानों को भी अधिक से अधिक नियमित ड्यूटी में लगाने की बात ज़िला कमांडेंट से की। कुमार अमित ने इसे लेकर होमगार्ड में महिला जवानों को बहाली की तरह ड्यूटी में भी 50% का आरक्षण देने को लेकर सरकार स्तर पर विभाग से भी पहल करने कीं माँग करते हुए कहा कि सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक लोकक्रमों, रेलवे एवं बड़े निजी कम्पनियों में भी होमगार्ड के जवानों को सुरक्षा में लगाने की प्राथमिकता तय करने के लिए सरकार स्तर पर नीति बनना चाहिए। राँची और हजारीबाग की तरह बोकारो में भी होमगार्ड के जवानों को ट्रैफ़िक को व्यवस्थित करने में ड्यूटी लगाने हर वर्ष नियमित एवं पारदर्शी तरीक़े से बोकारो में होमगार्ड की बहाली कराने की भी माँग कुमार अमित ने कमांडेंट से की है। कमांडेंट किरण कुमारी ने इन विषयों पर सकारात्मक पहल करने का भी आश्वासन भाजपा नेता को दी। इस अवसर पर लालबाबू, कृष्णा कुमार, चंद्रप्रकाश आदि भी मौजूद थे।

Published on: 17/05/2025 10:33 PM

Share on Facebook