बाल श्रम उन्मूलन को लेकर उपायुक्त ने टास्क फोर्स का किया बैठक
धावा दल को ढ़ाबा, लाइन होटल, ईंट भट्टा, गैरेज, वासिंग सेंटर आदि में सघन छापेमारी का दिया निर्देश
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने शुक्रवार को जिले में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर गठित *जिला स्तरीय टास्क फोर्स* का बैठक किया। मौके पर *अपर नगर आयुक्त श्री संजीव कुमार, श्रम अधीक्षक श्री रंजीत कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डा. अरविंद कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार सिंह, बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती अनिता झा समेत कई अधिकारी आदि* मौजूद थे।
बैठक में *नोडल पदाधिकारी सह जिला श्रम अधीक्षक* ने बाल श्रम रोकने के लिए चल रहें कार्यों की जानकारी दी। गठित धावा दल के सदस्यों से अवगत कराया। उपायुक्त ने गठित धावा दल को सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने ढ़ाबा, लाइन होटल, ईंट भट्ठा, गैरेज, वासिंग सेंटर आदि में छापेमारी करने को कहा।
वहीं, समीक्षा क्रम में *बाल श्रम से मुक्त बच्चों के बेहतर आवासन एवं उनके पुनर्वास* को लेकर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, बाल कल्याण कमेटी, गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधियों को जोर देने को कहा। ऐसी व्यवस्था करें कि ऐसे बच्चें दोबारा बाल श्रम की ओर नहीं लौंटें।
बाल श्रम के *खिलाफ अभियान चलाने* का निर्देश दिया। टास्क फोर्स में अन्य सदस्यों के साथ *चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त एवं फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी* को आमंत्रित सदस्य के रूप में जोड़ने का निर्देश दिया।
Published on: 02/05/2025 05:33 PM