info@thenewsjunction.in

बन्दूक की नोक पर आंदोलन दबाया नहीं जा सकता -रतन लाल मांझी

बोकारो परिषदन में शुक्रवार को एक सर्वदलीय बैठक कर सेल प्रबंधन की सह पर विस्थापित युवकों पर सीआईएसएफ के लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की गयी। बैठक की अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष रतन लाल मांझी ने की। उन्होंने कहा कि बन्दूक की नोक पर आंदोलन दबाया नहीं जा सकता। बोकारो स्टील प्लांट के प्रशासनिक गेट के पास विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों द्वारा अपनी नियोजन की मांगों को लेकर किए जा रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन के सह पर सीआईएसएफ के माध्यम से हिंसक हमला किया गया है। जिसमें प्रेम कुमार महतो की मृत्यु हो गई तथा दर्जनों विस्थापित घायल हो गए हैं। सर्वदलीय बैठक में इस बर्बर हत्या की कड़ी भर्त्सना की गयी। प्रस्ताव पारित कर घटना की न्यायिक जांच की मांग भी की गई। मृतक के परिजनों को 50 लाख ₹ मुआवजा व एक सदस्य को तत्काल नौकरी देने, बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस प्राप्त सभी विस्थापितों को एस 1 ग्रेड में एक मुश्त स्थायी नियोजन, घायलों को निःशुल्क चिकित्सा व मुवाअजा की गारंटी आदि मांगें रखी गई। बैठक में राजद जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव, घनश्याम चौधरी, आप पार्टी से कुमार राकेश, गुलाम रसूल, सी.पी.एम से राज कुमार गोराई, आर. एन. सिंह, अर.के.पी वर्मा, झामुमो से आकाश टुडू, भगीरथ शर्मा, संजय केजरीवाल, प्रमोद तापड़िया,ममता देवी, अजय हेमब्रम,मिथुन मंडल, लाल मोहन हेमब्रम,संतोष हेमब्रम, प्रदीप यादव, मांगाराम दे के साथ दर्जनों विस्थापित शामिल रहे।

Published on: 05/04/2025 07:54 AM

Share on Facebook