info@thenewsjunction.in

रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को *जमात-उल-विदा (अंतिम जुम्मा)* पर विधि-व्यवस्था को लेकर *उपायुक्त विजया जाधव* ने समाहरणालय समीप स्थित *कंपोजिट कंट्रोल रूम (सीसीआर)* का जायजा लिया। मौके पर *अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, ट्रैफिक डीएसपी विद्या सागर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि* उपस्थित थे। उन्होंने जिले के *विभिन्न स्थानों पर अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरों का मास्टर मॉनिटर* पर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर *उपस्थित पदाधिकारियों एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी* से जिले के विभिन्न स्थानों से प्राप्त सूचना की जानकारी ली। *सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अता की गई।*

Published on: 28/03/2025 05:23 PM

Share on Facebook