info@thenewsjunction.in

बीएसएल प्लांट के सेवानिवृत कालिका राय के हत्या का हुआ खुलासा ,एक महिला गिरफ्तार

दीपक वर्मा बोकारो-बोकारो जिला के बीएस सिटी थाना क्षेत्र अन्तर्गत को-ऑपरेटिव कॉलोनी प्लांट संख्या 192 ए में रविवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने 80 वर्षीय बुजुर्ग कालिका राय की हत्या कर दी। पड़ोसियों की सूचना पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन के साथ बीएस सिटी थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉक स्क्वॉयड के सहारे जांच शुरू कर दी थी । कालिका राय के पुत्र डी के सिंह ने थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करवाया था , बोकारो पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी के निर्देशानुसार एवं सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक एस आई टी टीम गठित कर अज्ञात अपराधियों की धर पकड़ में प्रशासन जुट गई गई थी घटना के महज 48 घंटा के अंदर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कालिका राय के मकान में किराए में रह रही रूना देवी नामक महिला को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्त रूना देवी ने बताया कि कई महीना का किराया बकाया था ,जिसको लेकर मकान मालिक कालिका राय मुझ पर गलत नियत रखते थे ,घटना से पूर्व कालिका राय मुझसे छेड़खानी कर रहे थे इस कारण मैने चिलोडी से कालिका राय की हत्या कर दी ।उक्त बात की जानकारी प्रेस वार्ता में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने दी ।

Published on: 13/05/2025 03:05 PM

Share on Facebook