एसएफसी बेरमो का गोदाम बहुउद्देशीय भवन में शिफ्ट
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर बीडीओ ने की कार्रवाई
उपायुक्त विजया जाधव* ने *राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) बेरमो* का गोदाम जर्जर एवं असुरक्षित होने की मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए वैक्लपिक व्यवस्था के तहत *प्रखंड परिसर स्थित बहुउद्देशीय भवन* में गोदाम को शिफ्ट करने का निर्देश दिया। सोमवार को *प्रखंड विकास पदाधिकारी बेरमो* की देख रेख में गोदाम में *अनाज/खाद्यान्न को बहुउद्देशीय भवन में शिफ्ट* किया गया। आगे से प्रखंड के आवंटित खाद्यान्न को बहुउद्देशीय भवन में ही *सुरक्षित रख – रखाव* किया जाएगा।
Published on: 07/04/2025 06:11 PM