हडताल से पूर्व 23 अगस्त को कोक ओवेन मे होगा एतिहासिक प्रदर्शन-बि के चौधरी
आज जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर-9 मे कोक ओवेन एन्ड कोक केमिकल बिभाग के युनियन शाखा कमिटी की बैठक बिभागीय नेता एवं संयुक्त महामंत्री अनिल कुमार के अध्यक्षता मे हुई। बैठक मे महामंत्री बि के चौधरी ने सभी बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोक शोर्टिंग प्लांट मे प्रस्तावित 12,13 अगस्त को होने बाले हड़ताल को लेकर 4 अगस्त को सहायक श्रमायुक्त केन्द्रीय धनबाद मे त्रिपक्षीय बैठक मे बिभाग के महाप्रबंधक के एन झा तथा आई आर सहायक महाप्रबंधक आरिफ हुसैन ने 25 अगस्त का समय यह कहकर लिया था कि इस बीच मे युनियन के साथ बैठक कर महिने भर काम करने के मांग पर सहमति बना लेगें ।इस पर सहायक श्रमायुक्त महोदय ने 25 अगस्त तक होने बाले हड़ताल पर रोक लगाया था ।बिभागीय प्रबंधन ने युनियन महामंत्री बि के चौधरी के साथ बैठक कर इस माह अगस्त से सभी 92 ठेकाकर्मीगण को पूरे महिना काम देने पर सहमति दे दिया है लेकिन अन्य मांगो पर सहमति नही बन पाया जिसमे सभी मजदूरों को साईकिल भत्ता,केन्टीन भत्ता,रात्री पाली भत्ता,स्पेशल भत्ता,इन्सेंटिव रिवार्ड, यू एस डब्लू,एस एस डब्लू फिर एस डब्लू को समयबद्ध प्रमोशन, एस डब्लू को बी जी एच मे मुफ्त ईलाज, हीट डस्ट एलाउन्स, इस्पातकर्मीयों के तरह ठेकाकर्मीयों को भी मृत्युउपरान्त उनके आश्रित को नियोजन, सुरक्षा उपकरण, काम कर रहे मजदूर को बीच बीच मे मेडिकल जांच और सेफ्टी मे लगे दिनों का हाजरी इत्यादि सबालों को लेकर दिनांक-23 अगस्त को बैट्री नम्बर 4 से जूलुस प्रदर्शन करते हुए मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर आम सभा किया जायगा तथा 26 अगस्त से दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने हेतु रणनीतिक का घोषणा किया जायगा ।बैठक मे संयुक्त महामंत्री अनिल कुमार, रौशन कुमार, तुलसी साह, बिनोद कुमार, हरेंद्र लहरी,मोतीलाल मरांडी,अजय कुमार रजक,प्रदीप कुमार गोप, अभिमन्यु मांझी,जितेन्द्र कुमार सिंह, बिनोद राम,सत्येंद्र कुमार,राजेश कुमार इत्यादि ने अपने अपने बिचार दिया ।
Published on: 15/08/2025 05:18 PM