info@thenewsjunction.in

सांसद के पहल पर ठेका मजदूर के आश्रित मिला नियोजन

बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन में कार्य दुर्घटना के मृतक ठेका मजदूर मनोज सागर के पत्नी को बीएसएल ने सांसद ढुल्लू महतो के पहल पर शनिवार को बीएसएल में नौकरी का नियोजन पत्र बि जी एच में सोपा ।सांसद ने कहा कि बीएसएल में कार्यरत ठेका मजदूर हो या सेल मजदूर सभी के आश्रितों को स्थाई नौकरी पाने का अधिकार है। ऐसे मजदूर जो प्लांट के विकास के लिए स्वयं को निछावर कर दिए हैं । उनके श्रम दान से करोड़ों रुपया का मुनाफा सेल कमा चुका है। वैसे में सेल कमी और ठेका मजदूर के बीच में कानून का अंतर हवाला देना , नौकरी से वंचित करना माननीय व्यवहार है। प्राकृतिक न्याय के खिलाफ है । बीएसएल में सक्रिय सभी यूनियन को ऐसे मामले में एकत्रित होना चाहिए। सभी मंच पर उनकी वार्ता कराई जाएगी। ओर आश्रित के नौकरी के मांग को हासिल किया जाएगा। जनता मजदूर सभा के महासचिव साधु शरण गोप ने कहा कि सांसद ढुल्लू महतो ने मजदूरों के प्रति अपनी समर्पण का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। सांसद जी को मजदूरों की ओर से आभार प्रकट करते हैं। सांसद प्रतिनिधि श्याम गुप्ता, मंटू राय, मनोज सिंह,अमर स्वर्ण कार , कन्हैया पांडेय, सह प्रतिनिधि विनेश बैठक, अनील राय, अजय महतो, सुनील महतो के अलावे सैकड़ों मजदूरों ने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया। प्रबंधन की ओर से सीजीएम एच आर अंजनी शरण, जीएम आई आर प्रभाकर , बी बढ़िया, सहायक महाप्रबंधक आरिफ हुसैन, उज्ज्वल , अभिषेक उपस्थित थे

Published on: 09/05/2025 09:13 PM

Share on Facebook