info@thenewsjunction.in

माता का भंडारा कर कैंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि:-- प्रदीप बर्मन

चास चेक पोस्ट सब्जी मार्केट दुर्गा मंदिर के प्रांगण में अमावस्या तिथि पर माता का पूजा अर्चना कर खीर का भंडारा लगाया गया। जिस भंडारा कार्यक्रम में पहलगाम एवं मुर्शिदाबाद में मारे गए हिंदुओं के आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर एवं पूजा अर्चना कर प्रार्थना किया गया। श्री प्रदीप बर्मन ने कहा कि देश के साथ-साथ बोकारो में भी बांग्लादेशी एवं पाकिस्तानी एजेंट फैल चुका है जबकि हम लोग बार-बार इस बात को कहते आ रहे हैं। प्रदीप बर्मन ने बोकारो प्रशासन से मांग किया कि इस पर कड़ी जांच करते हुए छुपे हुए बांग्लादेश एवं पाकिस्तानी एजेंट को चुन-चुन कर निकल जाए। इस प्रार्थना कार्यक्रम में भाग लिए नरेश प्रसाद अमित कुमार रणधीर कुमार सिंह देवेंद्र वर्मा रणवीर सिंह अशोक कुमार संजीव कुमार ठाकुर गौरव कुमार पप्पू वर्मा मनजीत सिंह आदि भाग लिए।

Published on: 27/04/2025 09:58 PM

Share on Facebook