info@thenewsjunction.in

भि०ई०सं० एससी-एसटी इम्पलाईज एसोसिएशन की ओर से भिलाई के डॉ अंबेडकर भवन में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती बहुत ही धूम

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्पलाईज एसोसिएशन भिलाई के अध्यक्ष आनंद रामटेके एवं संचालन महासचिव संतोष ठाकुर ने किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान्यवर सुनील रामटेके डॉ अंबेडकर प्रतिमा प्रबंध समिति, एमके अभिमन्यु अध्यक्ष सेल एससी-एसटी इम्पलाईज फेडरेशन केंद्रीय कमेटी नई दिल्ली सह बोकारो यूनिट ने कैंडील जलाकर और बाबा साहब को माला पहनकर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया है सुनील कुमार रामटेके ने कहा कि बाबा साहब के देन है कि सरकारी नौकरी में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, ओबीसी और अल्पसंख्यक को प्रतिनिधित्व मिला है आज जो महिला देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और बड़े-बड़े पदों पर पहुंच रही है यह भारतीय संविधान और बाबा साहब का देन है बाबा साहब ने हिंदू कोड बिल पास नहीं होने पर उन्होंने देश के सभी महिलाओं और ओबीसी के लिए कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिए । बाबाराव मुन कार्यकारी अध्यक्ष केंद्रीय कमेटी ने कहा कि कर्मचारियों को 14 घंटा जो ड्यूटी लिया जाता था, 8 घंटा ड्यूटी सुनिश्चित किया साप्ताहिक छुट्टी, साथ ही महिलाओं के लिए बहुत तरह की सुविधा उपलब्ध कराये एमके अभिमन्यु केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष ने कहा की बाबा साहेब कहे थे मैं इस कार्वा को बहुत ही मुश्किल से यहां तक लेकर आया हूं अगर तुम इसे आगे नहीं ले जा सकते तो पीछे मत जाने देना। विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश कुमार महासचिव केंद्रीय कमेटी नई दिल्ली ने कहा कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा, रंजीत कुमार प्रसाद सचिन केंद्रीय कमेटी नई दिल्ली ने कहा कि हमें जमीन चाहिए सारा आसमान तुम रख लो हमें संविधान चाहिए गीता और कुरान तुम रख लो। इस अवसर पर बच्चों ने माता सावित्रीबाई फुले और बाबा ज्योतिबा फुले के जीवन पर नाटक प्रस्तुति दी।

Published on: 29/04/2025 06:33 PM

Share on Facebook