info@thenewsjunction.in

पहलगाम में 28 हिंदू पर्यटकों की हत्या के विरोध में स्वदेशी जागरण मंच ने निकाला कैंडल मार्च

बोकारो : पहलगाम में 28 हिंदू पर्यटकों की हत्या के विरोध में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा की अगुवाई में सेक्टर 12 मोड दून्दीबाद हटिया से बिरसा चौक नया मोड़ तक कैंडल मार्च निकालकर निर्मम पाकिस्तानी करतूत आतंकवादी हत्याकांड का पुरजोर विरोध किया गया एवं बिरसा चौक पर शहीद नागरिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । विदित हो की पिछले दिनों पहलगाम के बसरा घाटी में आतंकियों द्वारा 26 निर्दोष भारतीय नागरिकों की बर्बरता पूर्ण निर्मम हत्या किया गया । इस जघन्य हत्याकांड देश के 140 करोड़ जनता को झकझोर दिया है देश के अंदर पिछ्ले कुछ दिनों से जिस प्रकार सांप्रदायिक दंगे के द्वारा हिंदुओं को टारगेट किया गया । यह सारी घटना एक अलग तरह का संकेत दे रहा हैं । उन्होंने कहा कि कायर पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों के सहारे भारत के विरुद्ध षडयंत्र करने की घटना कोई नई घटना नहीं हैं धर्म पूछ कर हत्या के पीछे देश के अंदर धार्मिक उन्माद पैदा कर देश को कमजोर करना हैं। हमारी बहन बेटियों ने अपने पतियों को खोया बच्चों ने अपने पिता को खोया भाई को खोया आज देश के हर युवाओं के मन में आक्रोश है। स्वदेशी जागरण मंच सरकार से मांग करती है कि पाकिस्तान को कड़ी से कड़ी सबक सिखाए देश की 140 करोड़ जनता आप के साथ हैं । हत्याकांड के विरोध में स्वदेशी जागरण मंच दिनांक आज दिनांक 28 अप्रैल को संध्या 6:00 बजे सेक्टर 12मोड़ दून्दीबाद हटिया से नया मोड़ बिरसा चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया एंव बिरसा चौक नया मोड़ में सभी शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।इस कार्यक्रम में क्षेत्र संयोजक अमरेन्द्र कुमार सिंह जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा,दिलीप वर्मा,कृष्णा राय, अजय सिंह, सह संयोजक प्रेम प्रकाश,सुजीत कुमार, राकेश रंजन, संजीव कुमार, नवीन कुमार सिन्हा, सुरेश कुमार सिन्हा विभाग संयोजक विवेकानंद झा मनीष श्रीवास्तव सुजीत कुमार श्रीवास्तव कुमार संजय अनुजI सिंह बेबी सिंह,राधा सिंह, संजय कुमार, पी एल बरनवाल, राज कुमार सिंह, गुरमैल सिंह,सुरजीत सिंह, अनिरुद्ध कुमार,अतुल कुमार, एस के सिंह, अगनु गोराई ,गोस्वामी जी, संजीव कुमार, सुशांत डूबे अनेकों कार्यकर्ता एवं बोकारो के नागरिक उपस्थित थें.

Published on: 28/04/2025 10:44 PM

Share on Facebook