info@thenewsjunction.in

शिविर लगाकर भूमिहिन परिवारों से जाति प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त करें आवेदनः उपायुक्त

ग्राम सभा का आयोजन कर ऐसे परिवारों को प्रावधान के अनुरूप जारी करें प्रमाण पत्र, सक्सेशन म्यूटेशन व पार्टिशन म्यूटेशन के लिए लगाएं शिविर

अंचलाधिकारी नियमित अपना कोर्ट करें, लंबित मामलों को करें निष्पादित, निष्पादित मामलों को करें अपलोड समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने राजस्व, दाखिल – खारिज, भू मापी, कोर्ट आनलाइन आर्डर अपलोड आदि के प्रगति का किया समीक्षा, दिया जरूरी दिशा – निर्देश* समाहरणालय स्थित सभागार में *उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव* ने राजस्व संबंधित मामलों का बुधवार को समीक्षा किया। मौके पर *अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री मुकेश मछुआ, जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सहायक उत्पाद आयुक्त श्री उमाशंकर सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती पी. भार्गवी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत सभी अंचलाधिकारी (सीओ), राजस्व संबंधित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि आदि* उपस्थित थे। समीक्षा क्रम में *उपायुक्त* ने भूमिहिन परिवार के सदस्यों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर अंचलाधिकारियों को अंचल कार्यालय में आगामी तीन दिनों तक शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय ग्रामसभा आयोजित कर प्रावधान के अनुरूप ऐसे सभी आवेदनों को तय समय पर निष्पादन करेंगे। इस तरह का कोई मामला प्रकाश में नहीं आना चाहिए कि भूमि नहीं होने के कारण किसी का जाति प्रमाण पत्र अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत नहीं किया गया। वहीं, जिले में *सक्सेशन म्यूटेशन व पार्टिशन म्यूटेशन (उत्तराधिकार/बंटवारानामा दाखिल - खारिज)* का आंकड़ा संतोषजनक नहीं होने को लेकर *उपायुक्त* ने इसको लेकर भी सभी अंचलों में शिविर लगाने का निर्देश दिया। इससे पूर्व, अंचलाधिकारियों को क्षेत्र में व्यापक प्रचार – प्रसार कराने को कहा। समीक्षा क्रम में *उपायुक्त* ने अंचलाधिकारियों को दाखिल – खारिज के प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने रद्द आवेदनों को स्पष्ट कारण के साथ रद्द करने को कहा। बेवजह – छोटी कारणों से किसी आवेदन को रद्द नहीं करेंगे। उन्होंने उत्तराधिकार/बंटवारा नामा के लंबित मामलों को निष्पादित करने को कहा। *उपायुक्त* ने विभिन्न अंचल न्यायालयों/डीसीएलआर न्यायालयों में लंबित मामलों की भी सुनवाई करने, निष्पादित मामलों के आर्डर को आन लाइन अपलोड करने एवं नियमित रूप से अंचलाधिकारियों को अपने न्यायालय में निर्धारित दिन को मामलों की सुनवाई का निर्देश दिया। साथ ही, निष्पादित मामलों को आन लाइन अपलोड करने को कहा। *उपायुक्त* ने अंचल अधिकारियों को भू-मापी के मामलों को जल्द निष्पादन को कहा। उन्होंने 90 दिन, 60 दिन एवं 30 दिन तक लंबित आवेदनों की समीक्षा किया। प्रतिदिन भू-मापी का कार्य कराने एवं 90 – 60 दिन के लंबित मामलों को त्वरित निष्पादन को कहा। राजस्व की समीक्षा करते हुए *उपायुक्त* ने लक्ष्य अनुरूप सभी विभागों को राजस्व संग्रह करने को कहा। उन्होंने अभी से ही माह वार लक्ष्य को निर्धारित करते हुए उसे अर्जित करने को कहा, ताकि वर्षिक लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकें। साथ ही, राजस्व संग्रहण को लेकर रणनीति तैयार कर कार्य करने को कहा। *उपायुक्त* ने क्रमवार *वाणिज्यकर (बोकारो/बेरमो), निबंधन विभाग (बोकारो/बेरमो), खनन, उत्पाद, परिवहन, मोटरयान निरीक्षक, बाजार समिति (चास/बेरमो), माप – तौल विभाग (चास/बेरमो), नगर निगम चास, जिला मत्स्य, नगर परिषद फुसरो आदि* की अप्रैल माह 2025 के राजस्व संग्रह की जानकारी ली और सुधार को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। इससे पूर्व, *अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी* ने विस्तार से सभी बिंदुओं पर अंचलवार समीक्षा की।

Published on: 21/05/2025 08:45 PM

Share on Facebook