पूर्वजों का पुण्यतिथि पर लोग कर रहे हैं जरूरतमंदों का सेवा- केयर एंड सर्व फाउंडेशन।
जरूरतमंदों को सेवा करना ही पूर्वजों का आत्मा का शांति होता है-अजय चौधरी।
धनबाद के जाने-माने समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने प्रतिदिन की तरह आज भी शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ( पीएमसीएच अस्पताल परिसर) में 265 जरूरतमंद को भोजन कराये। आज का दानदाता केयर एंड सर्व फाउंडेशन के सचिव अजय चौधरी और उनके भाई विजय चौधरी और संजय चौधरी द्वारा अपने पिता स्वर्गीय गंगा प्रसाद चौधरी के पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को भोजन कराया। आज का भोजन में पूरी सब्जी और लड्डू परोसा गया। आज एक और दानदाता स्वर्गीय अमानती देवी जी के पुण्यतिथि पर उनके परिजनों द्वारा भोजन वितरण किए।
समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन पिछ्ले 16 अक्टूबर 2021 से जरूरतमंदों के बीच पीएमसीएच अस्पताल, धनबाद में एक टाइम का भोजन प्रतिदिन का सेवा करते आ रहे हैं और साथ ही साथ संस्था ने ठंड के दिनों में कंबल वितरण और प्रति वर्ष 40 बच्चों को उच्च शिक्षा में इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए CS-40 कोचिंग क्लासेस चलाते हैं। संस्था ने इसके अलावा भविष्य मे कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य करने का इरादा रखता है।
आज का इस कार्यक्रम में केयर एंड सर्व फाउंडेशन के सचिव अजय कुमार चौधरी,संस्थापक सदस्य राबिन चटर्जी,नील कमल खावास,संजय कुमार, नयन बिस्वास,संदीप घोष,सदस्य विजय कुमार एवं तपन कुमार चक्रवर्ती ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।
Published on: 08/04/2025 02:17 PM