खनन विभाग ने चलाया सघन जांच अभियान, 01 ट्रैक्टर किया जप्त, प्राथमिकी दर्ज
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव* के निर्देशानुसार बोकारो जिला के विभिन्न स्थानों पर खनन विभाग द्वारा *सघन जांच अभियान* चलाया गया।
जिसमें *चास मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत पुपुनकी ओवरब्रिज के समीप अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर प्रेषण* करते हुए *01 ट्रैक्टर* को पकड़ा गया।
टीम ने जिसे विधिवत *जप्त कर चास मुफ्फसिल थाना को सुपुर्द कर दिया और थाने में प्राथमिकी दर्ज* कराई।
उक्त अभियान में *खान निरीक्षक सीताराम टुडू एवं पुलिस बल आदि* मौजूद थे।
Published on: 09/05/2025 08:09 AM