एमजीएम में साइबर सुरक्षा जागरूकता विषय पर कार्यक्रम
एमजीएम के छात्रों के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, साइबर व्यवहार और विभिन्न प्रकार के साइबर खतरों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने और सतर्कता बरतने के लिए शिक्षित करना था।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग अटैक, सोशल मीडिया की सुरक्षा, मजबूत पासवर्ड बनाने की तकनीक, और डेटा प्राइवेसी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। छात्रों को यह भी बताया गया कि वे इन खतरों से कैसे बच सकते हैं और किसी भी साइबर हमले की स्थिति में उन्हें क्या कदम उठाने चाहिए।
इसके साथ ही छात्रों को साइबर अपराध की शिकायत करने के अधिकार और माध्यमों की भी जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि वे राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं, या निकटतम साइबर पुलिस स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं। विद्यालय के प्राचार्य फादर डॉ जोशी वर्गीस ने बच्चों को सतर्कता के साथ इसके उपाय उपयोग करने की सलाह दी
कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए। शिक्षकों और आयोजकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में इस तरह की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।
यह कार्यक्रम छात्रों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक और जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन साइबर क्लब के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित किया गया l कार्यक्रम के आयोजन में साइबर क्लब की प्रभारी दिव्या पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l कक्षा आठवीं के बच्चों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया इस अवसर पर विद्यालय की उप्राचार्या राखी बनर्जी शैक्षणिक निदेशक जॉर्ज जोसेफ एवं हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी उपस्थित रहे l
Published on: 10/05/2025 03:37 PM