इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट, बोकारो में अर्धवार्षिक मॉक ड्रिल
*इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट, बोकारो में अर्धवार्षिक मॉक ड्रिल मंगलवार को सफलता पूर्वक आयोजित* की गई। यह ड्रिल *टैंकर अनलोडिंग शेड में की गई, जिसमें एक आपातकालीन स्थिति का अभ्यास* किया गया। ड्रिल के दौरान, *एक अनलोडिंग आर्म से एलपीजी रिसाव हुआ, जिससे स्थैतिक चार्ज के कारण आग लग* गई। अग्निशमन दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए *पहले अग्निशामक यंत्रों का उपयोग कर आग को नियंत्रित करने का प्रयास* किया। इसके बाद *स्प्रिंकलर प्रणाली और फायर मॉनिटर का उपयोग कर आग को पूरी तरह से नियंत्रण में लाया गया और बुझा* दिया गया।
इस मॉक ड्रिल में *बीपीसीएल बॉटलिंग प्लांट, बीपीसीएल टर्मिनल और एचपीसीएल टर्मिनल के म्यूचुअल एड सदस्य* सक्रिय रूप से शामिल हुए। इसके अलावा *डालमिया सीमेंट और जिला अग्निशमन विभाग की फायर टेंडर टीमों* ने भी हिस्सा लिया। *जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्री भगवान ओझा और मुख्य संयंत्र प्रबंधक श्री धीरज कुमार* ने संपूर्ण अभ्यास की समीक्षा की और अग्निशमन दलों की *तत्परता व समन्वित प्रयासों की सराहना* की।
Published on: 08/04/2025 09:06 PM