info@thenewsjunction.in

मानसून से पूर्व सिंगारी जोरिया की हुई सफाई

उपायुक्त के निर्देश पर चास नगर निगम ने चलाया अभियान

मानसून में नगर निगम चास क्षेत्र में जल जमाव की समस्या नहीं हो इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर नगर निगम चास द्वारा गुरुवार को सिंगारी जोरिया की निगम के सफाई कर्मियों की टीम द्वारा सफाई अभियान चलाकर सफाई किया गया। उधर, शहर के विभिन्न नालों की साफ-सफाई का काम तेजी से समाप्त करने के लिए नगर निगम चास की ओर से कार्य जारी है। बारिश में शहरवासियों को होने वाली समस्याओं के निजात के लिए शहर के विभिन्न बड़े नालों/जोड़िया से जमे गाद/गंदगी को निकाला जा रहा है। ताकि विभिन्न वार्डों में जलजमाव ना हो और बारिश के पानी की निकासी सुगमता के साथ हो सके। सफाई कार्य को मजदूरों के अलावा जेसीबी, ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों के माध्यम से पूर्ण करने का काम* किया जा रहा है।

Published on: 22/05/2025 09:39 PM

Share on Facebook