शक्ति सेना प्रमुख प्रदीप बर्मन ने फुका ममता बनर्जी का पुतला
चास चेक पोस्ट स्थित बंगाल मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रहे कत्लेआम हमला के विरोध में शक्ति सेना प्रमुख प्रदीप बर्मन के अध्यक्षता में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। जिस पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदीप बर्मन ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस समय देश में बाबा अंबेडकर की संवैधानिक जयंती मनाई जा रही थी उस समय बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हमला कर कत्ल किया जा रहा था जबकि बंगाल सरकार द्वारा देश के संविधान को ताखा पर रखकर संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। एक तरफ झारखंड सरकार और झारखंड सरकार के सहयोगी मैया और बहन के सम्मान की बात करते हैं जबकि बंगाल में मां बहनों को सरेआम इज्जत लूटा जा रहा है इस घटना को देखते हुए भी झारखंड सरकार और उनके सहयोगी दल मुंह में पट्टी बांधकर बैठे हुए हैं तब मां बहन की सम्मान की ख्याल उन्हें नहीं आ रही है जबकि मुर्शिदाबाद के सभी हिंदू भाग कर दूसरे जगह शरण लेने को मजबूर है आज हम अपने देश में ही शरणार्थी बनकर बैठे हुए हैं शक्ति सेना गृह मंत्री से मांग करता है कि घटना के सारे वीडियो फुटेज देखकर सभी पर कार्रवाई करें साथ ही राष्ट्रपति शासन लगाने का कार्य करें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो शक्ति सेना बंगाल की घटना को देखते हुए सड़कों पर उतरने का काम करेगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य अमित कुमार ,संजीव कुमार ठाकुर, विश्वकर्मा कुमार मंजीत कुमार सिंह पप्पू वर्मा ,कपिल वर्मा ,अरविंद केसरी ,मनोज कुमार आदि भाग लिए।
Published on: 17/04/2025 08:18 AM