info@thenewsjunction.in

भाजपा की असली चेहरा को बेनकाब किया है मंत्री विजय शाह ने : बुद्ध नारायण यादव

*बोकारो जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने कहा है कि भाजपा ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर देशभर में तिरंगा यात्रा निकालकर अपनी राजनीति चमका रही है जबकि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने हमारे बहादुर नारी सैनिक कर्नल सोफिया कुरैशी पर बेहद आपत्तिजनक एवं घटिया टिप्पणी किया है मंत्री की गंदी मानसिकता घटिया भाषा और ओछी सोच ही भाजपा का असली चाल चेहरा और चरित्र है जिसे विजय शाह ने बेनकाब किया है ।* *राष्ट्रीय जनता दल बोकारो मांग करती है कि ऐसे घटिया मानसिकता वाले मंत्री को अविलंब बर्खास्त कर इन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए* *जहां देश के सभी विपक्षी दल राष्ट्रहित में एकजुटता का परिचय दिया है वहीं बीजेपी तिरंगा यात्रा निकालकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रही है*

Published on: 16/05/2025 04:11 PM

Share on Facebook