स्वदेशी जागरण मंच बोकारो द्वारा विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर इंडस्ट्रियल एरिया मे एक संगोष्ठी
Report by -Deepak Verma
स्वदेशी जागरण मंच बोकारो द्वारा विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर इंडस्ट्रियल एरिया मे एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया
स्वदेशी जागरण मंच सभी उद्यमियों को प्रोत्साहन के लिए उद्यमिता पखवाड़ा 21 अगस्त से लेकर 21 सितंबर तक का आयोजन कर रहा है : सिंह
बोकारो : स्वदेशी जागरण मंच बोकारो द्वारा विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर इंडस्ट्रियल एरिया,बालीडीह, बोकारो के Schmiede and maschinen pvt ltd. कंपनी के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र सिंह ने कहा की वर्तमान समय में भारत की प्रमुख समस्याओं का जड़ बेरोजगारी गरीबी सामाजिक एंव आर्थिक असमानता तथा पर्यावरण संरक्षण है बिना इसके समाधान का भारत को एक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में स्थापित करना कठिन है। इसके लिए हमें सजग होने की आवश्यकता है, समाधान का रास्ता ढूंढने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिये उपयुक्त मार्ग उद्यमिता हैं और उद्यमता को प्रोत्साहन देना होगा। श्री सिंह ने कहा कि आज की शिक्षा व्यवस्था युवाओं को नौकरी की ओर ले जा रहा है ,नौकरी केवल पेट भर सकता हैं पर समस्या का समाधान नहीं, युवाओ को आगे बढ़कर इस चुनौती को स्वीकार करना ही पड़ेगा। स्वदेशी जागरण मंच सभी उद्यमियों को प्रोत्साहन के लिए उद्यमिता पखवाड़ा 21 अगस्त से लेकर 21 सितंबर तक का आयोजन कर रहा है l नौकरी ही रोजगार का साधन नहीं है बल्कि उद्यमिता एवं स्वावलंबन के मार्ग पर हम अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं l युवा जॉब सीकर के बजाय जॉब प्रोवाइडर बने I कार्यक्रम में सभी उद्यमी ने अपने विचार रखें I परिचर्चा काफी सार्थक रहा I जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा ने विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर मंच की ओर से सभी उद्यमियों बधाई दिया I कार्यक्रम में प्रांत सम्पर्क प्रमुख अजय कुमार चौधरी ,बोकारो जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा , जिला सह संयोजक नवीन , कुमार संजय, अशोक रंजन, ददन प्रसाद , तथा उद्यमी उमेश कुमार पांडेय, ललन सिंह, राम अयोध्या सिंह, अश्वनी सिंह, पप्पू पाण्डेय एवं अन्य उद्यमी बंधु उपस्थिति रहें.
Published on: 23/08/2025 04:18 PM