info@thenewsjunction.in

केजीबीवी गोमिया का चापाकल हुआ दुरूस्त

*उपायुक्त* के निर्देशानुसार *कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी), गोमिया* में खराब पड़ें चापाकल को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा आज दुरूस्त कर दिया गया। ताकि छात्राओं को किसी तरह की पेयजल की कोई समस्या नहीं हो। जानकारी हो कि, केजीबीवी गोमिया की वार्डन ने चापाकल खराब होने की जानकारी देते हुए मरम्मत करने का अनुरोध किया था। उधर, *उपायुक्त* ने गर्मी को देखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को खराब पड़ें चापाकलों को दुरूस्त कराने को लेकर *युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर मरम्मत कार्य करने* का निर्देश दिया है। उन्होंने खराब चापाकल की शिकायत प्राप्त होते ही, त्वरित टीम भेज मरम्मत करना सुनिश्चित करने को कहा है।

Published on: 08/05/2025 07:50 PM

Share on Facebook