info@thenewsjunction.in

जिला योजना क्रार्यकारिणी समिति की बैठक में तीन योजनाओं को घटनोत्तकर स्वीकृति

*वित्तीय वर्ष 25-26 का मामला, पूर्व की स्वीकृत योजनाओं की प्रगति के निगरानी का उप विकास आयुक्त को दिया निर्देश* ====================== समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने *जिला योजना कार्यकारिणी समिति* की बैठक की। मौके पर *उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला योजना पदाधिकारी श्री राज शर्मा समेत, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य विभागों के संबंधित पदाधिकारी आदि* उपस्थित थे। बैठक में सर्व सहमति से उपायुक्त ने *वित्तीय वर्ष 25 - 26 के तीन योजनाओं* क्रमशः *नावाडीह प्रखंड के भेण्डरा में ब्लैक स्मिथ वर्कशाप चाहरदिवारी - नाली सहित पीसीसी पथ का निर्माण, भेण्डरा पंचायत के संयुक्त जल मीनार से विधुत सब स्टेशन होते हुए ब्लैक स्मिथ सह उत्पादन केंद्र तक पीसीसी पथ – गार्ड वाल का निर्माण कार्य एवं चास प्रखंड के प्रभात कालोनी वार्ड न. 26 में पीसीसी पथ निर्माण* को घटनोत्तकर स्वीकृति दी। इस क्रम में उन्होंने पूर्व की स्वीकृत योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा किया। बैठक में उपस्थित संबंधित एजेंसियों के कार्य प्रगति को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिया। *कार्य में तेजी लाने व ससमय पूरा करने* को कहा।

Published on: 07/08/2025 09:11 PM

Share on Facebook