खनन विभाग ने की कार्रवाई, सड़क पर ट्रेंच काटा
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर खनन टीम ने की कार्रवाई
उपायुक्त विजया जाधव* के निर्देशानुसार *जिला खनन पदाधिकारी* के मार्ग दर्शन में *अवैध बालू खनन पर अंकुश लगाने को लेकर टीम ने कार्रवाई* की।
टीम ने बुधवार सुबह *पेटरवार प्रखंड के आसनापानी गांव पहुंचकर* स्थिति का जायजा लिया। जिस सड़क के माध्यम से असामाजिक तत्वों द्वारा *अवैध बालू का परिवहन* किया जा रहा था, उसमें टीम द्वारा जेसीबी से *ट्रेंच काटा* गया, ताकि बालू के *अवैध खनन पर रोक लगाई* जा सके।
जानकारी हो कि, मंगलवार को *ग्रामीणों ने अवैध बालू खनन/ट्रैक्टरों द्वारा परिवहन को लेकर विरोध* किया था। जिसके बाद *मामला प्रकाश में आने के बाद आज प्रशासन ने यह कार्रवाई* की है।
उक्त कार्य में *खान निरीक्षक सीताराम टुडू, एवं स्थानीय पुलिस बल* मौजूद थे।
इसकी जानकारी *जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह* ने दी।
Published on: 02/04/2025 04:56 PM