मानसून पूर्व नालियों की सफाई अभियान में जुटा नगर निगम
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर एक्शन मोड में आया नगर निगम चास
मानसून में *नगर निगम चास क्षेत्र में जल जमाव की समस्या नहीं* हो इसको लेकर प्रशासन सतर्क है। पिछले दिनों *उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव* ने अपर नगर आयुक्त, चास नगर निगम को कैलेंडर जारी कर *विभिन्न वार्डों के बड़े - छोटे नालियों की साफ – सफाई* कराने का निर्देश दिया था।
जिसके बाद *शहर के विभिन्न नालों की साफ-सफाई का काम तेजी से समाप्त करने के लिए नगर निगम चास की ओर से अभियान के तहत कार्य* जारी है। बारिश में शहरवासियों को होने वाली समस्याओं के निजात के लिए शहर के विभिन्न बड़े नालों से जमे गाद/गंदगी को निकाला जा रहा है। ताकि *विभिन्न वार्डों में जलजमाव ना हो और बारिश के पानी की निकासी सुगमता के साथ हो सके।*
इसके लिए *पिछले कई दिनों से सफाई का काम* किया जा रहा है। सफाई कार्य को मजदूरों के अलावा जेसीबी, ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों के माध्यम से पूर्ण करने का काम किया जा रहा है। स्वयं *उपायुक्त एवं अपर नगर आयुक्त* द्वारा उक्त सफाई कार्यों का निगरानी किया जा रहा है।
Published on: 21/05/2025 08:48 PM