info@thenewsjunction.in

अपनी मांगों को लेकर इंटक के प्रतिनिधियों ने डायरेक्टर इंचार्ज से की वार्ता

दीपक वर्मा, बोकारो इंटक के प्रदेश सचिव श्री राकेश राय जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डायरेक्टर इंचार्ज बी एस एल श्री बी के तिवारी से मिलकर उन्हें बी एस एल की अनेक उपलब्धियां प्राप्त करने एवं बी एस एल का नाम उज्ज्वल करने एवं अध्यक्ष सेल श्री अमलेंदु प्रकाश साहब के उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए बधाई दी एवं मुंह मीठा कराया और कहा कि जो आशा और विश्वास सेल अध्यक्ष श्री अमलेंदु प्रकाश साहब ने आप पर किया था आपने उसे शत प्रतिशत पूरा किया है तथा आपके नेतृत्व में आपकी पूरी टीम ने बोकारो इस्पात संयंत्र का नाम रोशन किया है अभी-अभी आपने जो सी जी एम का लिस्ट निकाला इसमें हम लोगों ने महसूस किया कि यस मैन ऑफिसर नहीं जो वर्कमैन ऑफिसर्स थे उनको उचित और सही स्थान प्राप्त हुआ हम सभी हॉट स्ट्रिप मिल के कर्मचारी आपको तहे दिल से बधाई देते हैं साथ ही आपने जो हॉट स्ट्रिप मिल के सीजीएम श्री भी के सिंह जी को दायित्व दिया है जिसका वह अक्षर पालन कर रहे हैं चाहे प्रोडक्शन हो हाउसकीपिंग हो या कांटेक्ट मजदूरों के सि एल सि पेमेंट का हो इसका अक्षरशह पालन हो रहा है एवं उनके नेतृत्व में हॉट स्ट्रिप मिल अच्छे ढंग से चल रहा है आश्चर्य तो तब हुआ जब सी सी डी के कर्मचारी श्री जगदीश पांडे जी के पुत्र के विवाह में आशीर्वाद देने हेतु आप उपस्थित हुए तो आश्चर्य का ठिकाना ना रहा ईससे मजदूर में एक बहुत अच्छा संदेश गया इस प्रतिनिधि मंडल में इंटक के जिला सचिव श्री संजय कुमार बी जी एच बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के वरीय उपाध्यक्ष श्री जगदीश पांडे मनोज सिंह सी सी डी हॉट स्ट्रिप मिल से डी कुमार एन परवेज एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे

Published on: 22/05/2025 09:30 PM

Share on Facebook