info@thenewsjunction.in

धनबाद मंडल में डीजल पंप हाउस का हो विद्युतीकरण-ईसीआरकेयू

धनबाद,ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ईसीआरकेयू के केंद्रीय अपर महामंत्री सह वर्किंग कमिटी सदस्य एआईआरएफ के मो जियाउद्दीन धनबाद तीनो शाख पदाधिकारियों के साथ वरीय मण्डल विद्युत अभियंता(सामान्य) संजीव कुमार से शिष्टाचार मुलाकात किए। अपर महामंत्री मो जियाउद्दीन रेलकर्मियों के कई तरह की समस्याओं से वरीय मंडल विद्युत अभियंता सामान्य को अवगत कराए।अपने पीएनएम प्रभारी के कार्यकाल के दौरान मो जियाउद्दीन जी ये मुद्दा उठाया गया था कि अंग्रेजों के जमाने से रेलवे कालोनी और सर्विस बिल्डिंग्स में डीजल पंप के द्वारा पानी सप्लाई किया जाता रहा है आए दिन पंप में कुछ न कुछ खराबी होते रहता था जिस कारण पानी की कमी से कर्मियों को जूझना पड़ता है,मुद्दे को उठाने के बाद कही कही डीजल पंप के जगह पर इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया था,अभी तक लातेहार,मैकलुस्कीगंज,हजारीबाग रोड और पारसनाथ सहित कई ऐसे स्थान है जहां अभी भी इलेक्ट्रिक मोटर नहीं लगा है,जिसपर ध्यानाकर्षण कराया गया जिसपर उचित कार्यवाही करने की बात कही गई।अभी गर्मी का दिन शुरू हो गया है कालोनी में बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से होती रहे,सभी रनिंग रूम पूरी तरह से वातानुकूलित रहे इस मुद्दे पर भी चर्चा किया गया।विद्युत सामान्य विभाग में कर्मियों की घोर कमी है इस मुद्दे पर भी ध्यानाकर्षण कराया गया लोकल परेशानियों से अवगत कराया गया। इस मौके पर केंद्रीय संगठन मंत्री नेता जी सुभाष,जे के साव,एन के खवास,शाखा,आई एम सिंह,रणधीर प्रसाद,पिंटू नंदन,रणजीत यादव,अमित कुमार,प्रदीपतो सिन्हा,परमेश्वर कुमार,और विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे।

Published on: 28/03/2025 10:13 AM

Share on Facebook