सांसद चेयरमैन से मिले विस्थापितों को न्याय देने को कहा
धनबाद के माननीय सांसद श्री ढुलू महतो जी ने बोकारो स्टील प्लांट के विस्थापितों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर सेल के अध्यक्ष अमरेंद्रु प्रकाश से शुक्रवार को भेंट किया और विस्थापितों पर हुई लाठी चार्ज की भर्त्सना करते हुए सेल अध्यक्ष को लाठी चार्ज की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि हर हाल में विस्थापितों को उनका अधिकार उपलब्ध करना सेल की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए ।लाठी चार्ज से मृतक प्रेम महतो के आश्रित को सेल में नौकरी ओर मुआवजा दे, अप्रेंटिस संघ के सभी मांगों को देना होगा। उन्होंने कहा विस्थापित के लिए फोर्थ ग्रेड आरक्षण लागू करें। 19 गांव को पंचायत के दर्जा के लिए एन ओ सी दें। अप्रेंटिस के लिए चयनित 4328 विस्थापित युवाओं का अप्रेंटिसशिप चालू करें।
उन्होंने सेल चेयरमैन को चेताया कि विस्थापित आंदोलन के आड़ में बीएसएल को बर्बाद करने की आजादी बेलगाम अधिकारी को नहीं दी जाएगी। दोषी पर करवाई होनी चाहिए। उक्त जानकारी जे एम एस यूनियन के महासचिव साधु शरण गोप ने दिया।
Published on: 04/04/2025 05:19 PM