बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत बोड़िया बस्ती क्षेत्र का मामला, तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
जिला प्रशासन द्वारा लगातार अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में उपायुक्त बोकारो विजया जाधव के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में शनिवार को जिले के बोकारो थर्मल थाना अन्तर्गत बोड़िया बस्ती कथारा क्षेत्र में लगभग 18 टन अवैध रूप से कोयला खनिज का भण्डार किया हुआ पाया गया।
टीम ने विधिवत सभी अवैध कोयला जप्त कर बोकारो थर्मल थाना को सुपुर्द किया। साथ ही, मामले में संलिप्त आरोपितों जुगनू यादव, पिता केदार यादव, मनोज महतो, पिता-नामालूम एवं राजीव महतो, पिता स्व० सगिया महतो के नाम प्राथमिकी दर्ज कराई। उक्त अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार, खान निरीक्षक सीताराम टुडू, एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।
इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने दी।
Published on: 29/03/2025 08:50 PM