ईसीआरकेयू तथा मंडलीय अधिकारियों से औपचारिक वार्ता रेलकर्मियों को स्प्लिट पास की सुविधा मिले - मो ज़्याऊद्दीन
धनबाद वन शाखा में सक्रिय सदस्यों की बैठक सम्पन्न।
*******************
दीपक वर्मा की रिपोर्ट
धनबाद,ईसीआरकेयू द्वारा रेलकर्मियों की विभिन्न समस्याओं की ओर मंडल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। बरकाकाना कालोनियों में पेयजल आपूर्ति काफी दिनों से नहीं हो पा रही है। इसके अतिरिक्त अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों और कालोनियों में भी पेयजल संकट गहराता जा रहा है। उक्त मामले को ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन बरकाकाना दौरे पर आए अपर मंडल रेल प्रबंधक से मिले। मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि रेलवे कालोनियों में पेयजल आपूर्ति की समस्त बाधाओं को युद्धस्तर पर दूर किया जाना चाहिए । उन्होंने हेहल सांकी मेसरा सेक्शन के सभी स्टेशनों पर पेयजल की घोर कमी से निपटने के लिए मंडल प्रशासन को पुनः आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरा किया जाए ताकि भौगोलिक दृष्टि से जटिल लोकेशन वाले इन स्टेशनों पर कार्यरत रेलकर्मियों को बड़ी राहत मिल सके।
इसके पश्चात मो ज़्याऊद्दीन धनबाद जाकर संबंधित अधिकारियों से मिले और उनके समक्ष रेलकर्मियों की विभिन्न समस्याओं को रखा। देर शाम को ईसीआरकेयू धनबाद शाखा वन में एकत्रित सक्रिय सदस्यों की एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड स्तर पर स्प्लिट पास की सुविधा,उम्मीद कार्ड के आधार पर रेफरल अस्पतालों में बिना रेलवे अस्पताल से रेफर किए इलाज कराने की सुविधा,विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को समयबद्ध पदोन्नति देने,जोखिम भरे कार्य करने वाले कर्मियों को हार्ड एलाउंस देने, रनिंग कर्मचारियों के रनिंग भत्ते को आयकर में छूट देने, ट्रेन मैनेजर तथा लोको पायलट को एम ए सी पी का लाभ देने आदि मामलों पर फेडरेशन और ईसीआरकेयू प्रयासरत है।
धनबाद वन शाखा में सम्पन्न इस बैठक में नेताजी शुभाष,राजेश कुमार,एन के खवास,जे के साव,पिंटू नंदन,भानु प्रकाश,रंजीत कुमार,मंटू सिन्हा,रणधीर कुमार,रविन्द्र रवानी, हदीश,और अवधेश कुमार उपस्थित थे।
Published on: 23/05/2025 08:38 PM