info@thenewsjunction.in

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने मनाई बाबा साहब की जयन्ती*

*सफ़ाई कर्मियों को उनका अधिकार दिलाना हीं बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि-कुमार अमित* *बोकारो के सफ़ाई कर्मियों की एकता से हीं मिलेगा उनका अधिकार-राकेश*

अखिल भारतीय सफ़ाई मजदूर संघ बोकारो जिला के तत्वाधान में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती सेक्टर 4 मैदान में मनायी गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संघ के जिला संरक्षक कुमार अमित ने कहा कि बोकारो के बीएसएल और चास नगर निगम सहित अन्य संस्थानों में कार्यरत सफ़ाई कर्मचारियों को उनका अधिकार दिला कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना हीं बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार राम ने सभी सफ़ाई कर्मचारियों से इस संघ को मज़बूत करने की अपील की। इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार राम जी, जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार आनंद, महानगर अध्यक्ष कृष्ण कालिंदी, महासचिव जीतू कालिंदी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, चंद्रप्रकाश, लालबाबू, संजीव रजवार, मनोज कुमार, श्री राम, महासचिव कुंदन कालिंदी, विनोद, जितन कुमार के अलावे बड़ी संख्या में पुरुष और महिला सफ़ाई कर्मचारी भी उपस्थित रहीं।

Published on: 14/04/2025 09:03 PM

Share on Facebook