info@thenewsjunction.in

कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे निर्दोष हिंदू मृतक पर्यटकों को कैंडल जला कर केयर एंड सर्व फाऊंडेशन ने दिया श्रद्धांजलि।

धनबाद,कश्मीर के पहलगाम में निहत्ते निर्दोष हिंदू पर्यटकों को बेरहमी से कत्लेआम करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ हर रोज देश भर में गम, गुस्सा और शोक देखा जा रहा है वही धनबाद की सड़कों पर अलग अलग संगठनों और समाजसेवी संस्थाओं का भी प्रदर्शन किया जा रहा है इसी के तहत आज जाने-माने समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन द्वारा प्रतिदिन की तरह जरूरतमंदों का भोजन वितरण से पहले कैंडल जलाकर कश्मीर के पहलगाम के मृतक को श्रद्धांजलि दी और भगवान से प्रार्थना किया गया कि उनकी आत्मा को शांति दे और साथ ही साथ इस दुख के घड़ी में भगवान उनके परिवार को इस दुख सहने का शक्ति दे। साथ ही साथ भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए पांच कड़े कदमों का भी स्वागत किया गया आज का इस कार्यक्रम में वरीय उपाध्यक्ष दिलिप चौधरी, सह सचिव रॉबिन चटर्जी, मीडिया प्रभारी नील कमल खावास तथा सदस्य गणेश विश्वकर्मा, बबलू उपाध्याय, तपन कुमार चक्रवर्ती एवं मुन्ना खान उपस्थित थे

Published on: 24/04/2025 01:40 PM

Share on Facebook