info@thenewsjunction.in

विशेष शिविर में अभ्यर्थियों ने कराया त्रुटि निराकरण

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना (सीएमईजीपी) का मामला

उपायुक्त विजया जाधव* के निर्देश पर *मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना (सीएमईजीपी)* के तहत आवेदनों के त्रुटि निराकरण एवं नये आवेदन प्राप्त करने को लेकर *समाहरणालय स्थित कल्याण शाखा में आयोजित विशेष शिविर में मंगलवार को दर्जनों अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन के त्रुटि का निराकरण* किया। वहीं, *कई अभ्यर्थियों ने योजना के तहत अपने नये आवेदन जमा* किया। *जानकारी हो कि, 15,16,17 एवं 19 अप्रैल तक* समाहरणालय के कल्याण शाखा में विशेष शिविर आयोजित कर *पूर्व में प्राप्त आवेदनों के त्रुटि का निराकरण किया जा रहा है। साथ ही, आहर्ताधारी अभ्यर्थियों से नये आवेदन प्राप्त किए जा रहें हैं।*

Published on: 16/04/2025 07:05 AM

Share on Facebook