info@thenewsjunction.in

सभी प्रखंडों में आधार शिविर का हो रहा आयोजन

काफी संख्या में आमजनों ने कराया आधार का निबंधन और आधार को अपडेट

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर शिविर का किया जा रहा आयोजन, आगामी 01 मई 2025 तक होगा आयोजन* ======================== *उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव* के निर्देश पर जिले के *विभिन्न बैंकों/पोस्ट ऑफिस/प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में संचालित आधार पंजीकरण/सुधार केंद्रों में विशेष शिविर* का आयोजन किया जा रहा है। उक्त *विशेष शिविर आगामी 01 मई 2025 तक* सतत जारी रहेगा। आयोजित *विशेष शिविर* में लोगों की काफी भीड़ जुट रही है। आमजन *नया आधार पंजीकरण कराने के साथ ही आधार को अपडेट (संशोधन)* करा रहें हैं। आधार को लेकर आयोजित *विशेष शिविर का सभी बीडीओ – सीओ ने अपने – अपने प्रखंडों में निगरानी* किया। वहीं, *यूआइडी के डीपीओ* ने भी विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर विशेष अभियान को सफल बनाने को लेकर निर्देश दिया। *उल्लेखनीय हो कि, सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने हेतु आधार कार्ड लाभुकों के पास होना अनिवार्य है। बिना आधार कार्ड के सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पाता है, इसलिए आमजनों से अपील है कि वह शिविर में शामिल होकर अपना आधार कार्ड बनाएं एवं अपडेट करें।* 21 अप्रैल 2025 से आयोजित इस विशेष शिविर में अब तक *कुल 920 लोगों ने अपना नया आधार कार्ड बनाया एवं 6733 लोगों ने अपने आधार में नाम/मोबाइल नंबर/ई-मेल आइडी आदि को अपडेट (संशोधित)* कराया है।

Published on: 29/04/2025 06:36 PM

Share on Facebook