गरीब मजदूरों का आशीर्वाद होता है फलीभूत-बि के चौधरी
कोक ओवेन एण्ड कोक केमिकल बिभाग मे कार्यरत ठेकाकर्मीयों का आर्थिक शोषण के खिलाफ हुए ऐतिहासिक जीत के बाद बिभाग के सेकडो मजदूरों ने जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर-9 मे महामंत्री बि के चौधरी को आशिर्वाद स्वरूप स्मृति के रूप मे गुरूजी का तेल चित्र, अंगवस्र, फूल माला,गुलदस्ता ,हाथ का घड़ी एवं मिठाई खिलाकर सुशोभित किया ।एक स्वर मे सभी मजदूरों ने कहा कि हम 92 मजदूरों को युनियन के कारण प्रति माह लगभग 7000/= का बढ़ोतरी होने से मेरे साथ मेरे पूरा परिवार मे हर्षोल्लास के साथ साथ खुशियों का बहार आ गया है ।अब महिना मे एक आध बार पूरे परिवार के साथ मटन मछली भी खा सकते हैं ।मजदूरो का बेदना और खुशी को सुनकर महामंत्री बि के चौधरी ने भावुकता के साथ अपने सम्बोधन मे कहा कि पिछले 33 बर्षों से गुरूजी के अध्यक्षता मे साथ रहकर उनके निति और नियत को आत्मसात कर चलता रहा हू।उनका कहना था कि गरीब बेसहारा का मदद करने से भगवान के आशीर्वाद से बड़ा आशीर्वाद इन बेसहारों से मिलता है ।और इसी के साथ जय झारखंड मजदूर समाज युनियन और इनके नेता और कार्यकर्ता चल रहा है जिसका नतीजा है कि युनियन मे हजारो ठेकाकर्मी सदस्य है लेकिन युनियन को अपने आप पर गर्व है कि आजतक एक भी मजदूर नही तो गेट के बाहर है और नही शोषित है ।इतिहास मे दर्ज है कि मजदूरो के दर्द को समझने बाले बोकारो स्टील के तत्कालीन डायरेक्टर इन्चार्य अमरेन्दु प्रकाश, बर्तमान डायरेक्टर इन्चार्य बी के तिबारी तथा कोक ओवेन के तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक राकेश कुमार निर्विघ्न हो उच्च शिखर पर बिराजमान हैं ।बचे मांगो जैसे सभी प्रकार के भत्ता इत्यादि के लिए आन्दोलन जारी रहेगा जिसमे सफलता जरूर मिलेगा ।कार्यक्रम का अध्यक्षता युनियन के बिभागीय नेता संयुक्त महामंत्री अनिल कुमार तथा संचालन संयुक्त महामंत्री एन के सिंह ने किया ।कार्यक्रम मे बिशेष रूप से कार्यालय मंत्री आर बी चौधरी, आई अहमद ,सी के एस मुन्डा,रौशन कुमार, रामेश्वर मांझी,उत्तम कुमार, संतोष महतो,राजेन्द्र प्रसाद, मनोज बाउरी,प्रेम चन्द्र महतो,रवि राय, अजय अदक,दिलीप मंडल, नुकुल दास, अजय सोरेन, किशन कुमार, रौशन कुमार इत्यादि उपस्थित थे ।
Published on: 30/08/2025 08:23 AM