info@thenewsjunction.in

उपायुक्त ने जिला स्थापना समिति – जिला स्क्रिनिंग समिति का किया बैठक

कार्यालय अधीक्षक, प्रधान लिपिक, कर्मियों के एसीपी/एमएसीपी, संवर्ग पदोन्नति को लेकर किया चर्चा, सर्व सहमति से लिया निर्णय

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में *उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव* ने सोमवार को *जिला स्थापना समिति/जिला स्क्रीनिंग समिति* का बैठक किया। मौके पर *अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री मुकेश मछुआ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो, जिला स्थापना उप समाहर्ता श्री प्रेमचंद सिन्हा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि* उपस्थित थे। बैठक में *उपायुक्त* ने क्रमवार कार्यालय अधीक्षक, प्रधान लिपिक एवं उच्च वर्गीय लिपिक पद पर प्रोन्नति, कर्मियों को देय एसीपी/एमएसीपी, संवर्ग पदोन्नति के उपरांत उच्च वर्गिय लिपिक को वरीय वेतनमान में प्रोन्नति बिंदुओं पर चर्चा की। सभी सदस्यों की सहमति से उचित निर्णय लिया और *जिला स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी दिशा निर्देश* दिया। *उपायुक्त* ने कार्यालय अधीक्षक के कुल रिक्त 01 पद, प्रधान लिपिक के कुल रिक्त 02 पद, उच्च वर्गीय लिपिक के कुल 05 रिक्त पद, जिले में कार्यरत चौकीदार संवर्ग को उनके एक पद पर दस वर्ष/20 वर्ष एवं 30 वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण करने के उपरांत *24 चौकीदार संवर्ग/22 अनुसेवक संवर्ग/03 राजस्व कर्मचारी/04 लिपिक संवर्ग एवं 01 लेखा लिपिक संवर्ग* को उनके उच्चतर वेतनमान में प्रोन्नति की सहमति देते हुए अनुशंसा किया।

Published on: 28/04/2025 10:38 PM

Share on Facebook