info@thenewsjunction.in

ईसीअरकेयू ने मनाया एआईआरएफ के 101 वर्ष पूरे होने पर स्थापना दिवस।

रेलकर्मियों के हितों के लिए सतत संघर्ष का संकल्प दुहराया-ईसीअरकेयू।

रेलकर्मियों के लिए आखिरी दम तक हर सुख -दुःख में खड़ा रहेंगे - मो ज़्याऊद्दीन। ******************** धनबाद,भारत के सबसे पुराने और विशाल संगठन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने का हमें हमेशा गर्व रहेगा। इस महान संगठन ने न केवल तात्कालीन अंग्रेजी हुकूमत के मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध किया,बल्कि आजादी के बाद भी भारत सरकार के समक्ष मजदूर हितों के लिए सतत् संघर्ष और आंदोलन जारी रखा। उक्त बातें ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने कहीं। वे ईसीआरकेयू धनबाद शाखा कार्यालय में एआईआरएफ के 101 वर्ष पूरे होने की खुशी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहे। उपस्थित वक्ताओं ने ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एआईआरएफ का उपलब्धियां पर अपना विचार रखें और साथ ही साथ एआईआरएफ के स्थापना दिवस पर के काटकर कार्यक्रम को संपन्न किया गया।आपको बता दे की यह कार्यक्रम पूरे भारतीय रेलवे में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के सभी यूनियन कार्यालय में किया गया है । इस मौके पर एन के खवास,जे के साव,ए के तिवारी,रणधीर कुमार,श्री पिंटू नंदन,विश्वजीत मुखर्जी,राजकुमार जी,दिलीप गुप्ता जी,बिनोद बिहारी गोप,सुरेंद्र चौहान,शंभू कुमार और रंजीत कुमार यादव के अलावे कई रेल कर्मचारी उपस्थित थे।

Published on: 25/04/2025 02:55 PM

Share on Facebook