info@thenewsjunction.in

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर तम्बाकू के दुष्प्रभाव पर सेमिनार

तम्बाकू के साथ साथ गुल के उपयोग से भी मुंह का कैंसर होता है। जिला परामर्शी *** तम्बाकू छोडने हेतु सम्पर्क करें तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र सदर अस्पताल बोकारो में। जिला परामर्शी *** तम्बाकू मनुष्य के शरीर में 4000 से अधिक बीमारियां पैदा कर सकता है। जिला परामर्शी आज दिनांक 07.04.2025 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर डा0 अभय भूषण प्रसाद सिविल सर्जन बोकारो के निर्देशानुसार डा0 एस0 राधाकृष्णन कालेज आफ एजुकेशन चिकसिया चास बोकारो में तम्बाकू के दुष्परिणाम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मो0 गुलाम रसूल अंसारी के द्वारा किया गया।ं स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि डा0 नेेहा वर्मा दन्त चिकित्सक सामु0 स्वा0 केन्द्र चन्दनकियारी बोकारो एवं मो0 असलम जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के द्वारा सभी बच्चों को तम्बाकू के दुष्परिणाम, तम्बाकू में पाये जाने वाले जहरीले तत्व, तम्बाकू प्रयोग से स्वास्थ्य पर दीर्घ अवधी परिणाम, नशा मुक्ति केन्द्र व तम्बाकू छोडने के उपाय, तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान कैसे किय जाये और इसमें बच्चों की क्या जवाबदेही है इसके बारे में बताया विस्तृत जानकारी दी गई। डा0 नेहा वर्मा दन्त चिकित्सक के द्वारा सभी बच्चों को मुंह के कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही सभी को ब्रशिंग टेकनीक के बारे में बताया गया। डा0 नेहा ने बताया कि ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे 2019 के सर्वे के अनुसार झारखण्ड में 5.1 प्रतिशत बच्चे 13 से 15 आयुवर्ग में ही तम्बाकू का सेवन करना शुरू करते है जो आगे चल कर यही बच्चे अपने साथियों को तम्बाकू उपयोग करने हेतु प्रेरित करते हैं। इसी पर निगरानी हेतु भारत सरकार द्वारा टाफी गाईडलाईन का अनुपालन सभी विद्यालय में सख्ती से लागू करने हेतु आदेशित किया गया है जिसका अनुपालन बोकारो जिला में किया जा रहा है। इससे सम्बन्धित जनजागरूकता में आप सभी की सहभागिता बहुत जरूरी है। जिला परामर्शी ने बताया कि कम आयु में निकोटीन का लत लगना शरीर को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाता है तम्बाकू मनुष्य के शरीर में 4000 से अधिक बीमारियां पैदा कर सकती है। जैसे हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, फेफडे का कैंसर, मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, दांत खराब होना, बाल का गिरना, मोतियाबिन्द, अस्थमा, आदि है। बच्चों को तम्बाकू छोडने हेतु तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र व उसमें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई साथ ही तम्बाकू छोडने हेतु टाल फ्री नं0 1800-11-2356 को भी साझा किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मो0 गुलाम रसूल अंसारी डा0 एस0 राधाकृष्णन कालेज आफ एजुकेशन चिकसिया चास साथ ही अन्य शिक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग से डा0 नेहा वर्मा दन्त चिकित्सक, जिला परामर्शी मो0 असलम तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, सोशल वर्कर छोटेलाल दास, विद्यालय के अन्य स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।

Published on: 07/04/2025 06:09 PM

Share on Facebook