शेखावत नेतागिरी करना बन्द करे : राजद
बीएसएल का एक डीजीएम जो कभी फौज में नौकरी करते थे और अभी बीएसएल के सिक्योरिटी विभाग में डीजीएम है ऐसा लगता है उन्हें विदेशियों को पहचानने में महारत हासिल है कोई भी मुसलमान चाहे वह भारत का नागरिक ही क्यों ना हो शेखावत को विदेशी ही नजर आते हैं दरअसल शेखावत आरएसएस और बीजेपी की मानसिकता वाले इंसान है इसीलिए उन्हें सारे मुस्लिम विदेशी और बांग्लादेशी नजर आते हैं
ज्ञात हो कि बोकारो के समाचार पत्र और मीडिया में खबर आई है कि शेखावत ने जो झोपड़ी और घर तोड़ा है वह सब बांग्लादेशी है मुसलमान है अगर भारत के इस सुदूर राज्य में जिसका कोई भी जिला बांग्लादेश से नहीं मिलता है तो फिर यह सभी मुसलमान बांग्लादेशी कैसे हो गए और अगर यह बांग्लादेशी है तो फिर देश के गृह मंत्री रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं की बोकारो में विदेशी आकर बस गए हैं
शेखावत के सामंती और आरएसएस वाले सोच की बोकारो जिला राष्ट्रीय जनता दल घोर निंदा और भर्त्सना करती है । क्या बीएसएल ने शेखावत को विदेशियों को खोजने और पहचान कर उनके घर और झोपड़ी को तोड़ने का काम दे दिया है
क्या बीएसएल विदेशियों की पहचान करने और खोजने का काम शुरू कर दिया है यह घर नींदनिय है।
शेखावत आपसी सद्भाव को बिगाड़ना बंद करें और नेतागिरी करना बंद करें साथ ही अपने काम पर ध्यान दें
उपरोक्त विचार आज बोकारो जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय सेक्टर 9 में व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव एवं प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी ने कहा कि शेखावत को बीएसएल के काम से हटाकर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बॉर्डर पर भेज देना चाहिए ताकि पहलगांव हिंसा में मारे गए 26 निर्दोष भारतीयों को न्याय दिलाया जा सके
बोकारो में रहने वाले सभी गरीब चाहे वह मुसलमान हिंदू सिख या इसाई सभी भारतीय है अतः नफरत फैलाने का प्रयास नहीं किया जाए
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष रामजीत यादव प्रदेश उपाध्यक्ष कुंदन गुप्ता परशुराम यादव उमेश तिवारी भाई प्रमोद सिंह सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे
Published on: 04/05/2025 09:25 PM