info@thenewsjunction.in

आम आदमी पार्टी बोकारो जिला की ओर से शुक्रवार को स्थानीय सेक्टर चार सिटी सेंटर कार्यालय के समक्ष 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित हुआ

Report by -Deepak Verma

आम आदमी पार्टी बोकारो जिला की ओर से शुक्रवार को स्थानीय सेक्टर चार सिटी सेंटर कार्यालय के समक्ष 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के वरीय आप नेता कुमार राकेश ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम के दौरान देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर देशभक्ति के नारे लगाए गये। अपने विचार रखते हुए आप नेता कुमार राकेश ने कहा कि आज देश कठिन दौर से गुजर रहा है। हमें लोकतंत्र और संविधान को बचाने का प्रण लेना होगा। उन्होंने कहा कि हमें देश की आजादी में शहादत देने वाले और आजादी के लिए संघर्ष करने वाले महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के अरविंद विकाश, शादाबुद्दीन शेख, संजय कुमार, संजय रजक, मनौवर अंसारी ,मनौवर अली, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ,राजेश कुमार, मदन पाठक, शंभु यादव बिनोद सत्यार्थी, रीमा देवी, मेदना कुमारी, स्वीटी शर्मा, संध्या, अश्विनी कुमारी, महताब आलम, अक्श सिंह, मो इस्राइल, मो शहजाद, अशोक शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

Published on: 15/08/2025 07:22 PM

Share on Facebook